पुषपुन्नी के अवसर पर बरतियाभांठा में होगा डांस प्रतियोगिता का आयोजन

काकाखबरीलाल/भंवरपुर(बरतियाभांठा) । भंवरपुर के समीपस्थ ग्राम बरतियाभांठा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुषपुन्नी त्यौहार के अवसर पर डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 21 जनवरी दिन सोमवार को ग्राम बरतियाभांठा में रात्री 9 बजे से रखा गया है जिसमें भाग लेने के लिए क्षेत्र के समस्त डांस टीमों को आमंत्रित किया जा रहा है।
उक्त डांस प्रतियोगिता का आयोजन युवा डांस क्लब बरतियाभांठा के तत्वाधान में किया जा रहा है।
डांस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आयोजक मंडल के द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा, जो कुछ इस प्रकार है,
प्रथम पुरस्कार – 5000₹
द्वितीय पुरस्कार – 3000₹
तृतीय पुरस्कार – 2000₹
डांस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नव निर्वाचित विधायक किस्मतलाल नंद को आमंत्रित किया गया है।
प्रतियोगिता के आयोजक मंडल ने आस – पास के समस्त ग्रामीणों से उक्त डांस कार्यक्रम में पहुंच कर प्रतिभागियों की हौसला बढ़ाने एंव डांस कार्यक्रम देखने की अपील की है।