सांकरा
सांकरा:शराब पीने के बात को लेकर मारपीट मामला दर्ज

सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत शराब पीने के बात को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है।अजय ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम सांकरा का निवासी है। कक्षा 09 वीं तक पढ़ायी किया है। मजदूरी का काम करता है। कि दिनांक 15.02.2025 को सतपाल सिंह छाबड़ा के चुनाव प्रचार के लिए गया था चुनाव प्रचार के बाद बाजार पड़ाव ग्राम सांकरा में शराब पीने के बात को लेकर लखन नेताम व भूपेन्द्र यादव ने अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ थप्पड़ और लात से मारपीट करने से आंख के पास नाक में एवं दाहिने कान के ऊपर चोट आकर खुन निकल रहा था घटना को विद्याधर जगत एवं सौरभ यादव देखे सुने हैं बिच बचाव करने आये तो भाग गये । पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1






















