अगर मोबाइल नंबर खाते से लिंक नहीं तो आप ऑनलाइन बैंकिंग नहीं कर सकेंगे

काकाखबरीलाल,रायपुर । स्टेट बैंक के जिन ग्राहकों का खाता उनके मोबाइल से कनेक्ट नहीं है, उनकी ऑनलाइन बैंकिंग सेवा शनिवार से बंद कर दी गई है। अब ऐसे ग्राहकों को फार्म भरकर बैंक में जमा करना होगा।
फार्म जमा करने के बाद उनका मोबाइल नंबर खाते से कनेक्ट किया जाएगा। उसके बाद ग्राहक की ऑनलाइन बैंकिंग सेवा चालू की जाएगी। स्टेट बैंक ने 1 दिसंबर से अपने ग्राहकों को दिए जा रहे आधा दर्जन सुविधाओं के सिस्टम में बदलाव किया है..
एटीएम से 20 हजार रुपए ही निकाल सकेंगे
- ऑनलाइन बैंकिंग बंद होने के बाद ग्राहक न तो बिजली का बिल घर बैठे अदा कर सकेंगे और न ही गैस सिलेंडर का भुगतान कर पाएंगे। स्कूल की फीस से लेकर ऑन लाइन टेंडर भी नहीं भर सकेंगे। मोबाइल फोन से ऑनलाइन पैसों का ट्रांजेक्शन भी बंद हो जाएगी।
- एटीएम से पैसा निकलने की लिमिट भी 20 हजार तय कर दी गई है। रायपुर के सभी एटीएम सेंटरों के सिस्टम को अपडेट कर दिया गया है।
- स्टेट बैंक ने 1 दिसंबर से ही एसबीआई मोबाइल वॉलेट बडी एप को पूरी तरह से बंद कर दिया है। किसी ग्राहक ने इसमें कोई रकम रखी है तो उसे निकालने या संबंधित खातों में ट्रांसफर करने की हिदायत दे दी गई है। स्टेट बैंक ने नया एप योनो लांच कर दिया है।
- पेंशन पाने वालों को लाइफ सर्टिफिकेट 30 नवंबर तक जमा करना था। जिन्होंने अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है, उन्हें पेंशन नहीं मिलेगी।
जिन्हें जानकारी नहीं थी वे चौंके : अचानक मोबाइल बैंकिंग बंद होने से राजधानी समेत राज्यभर के लोग परेशान होते रहे। कई लोगों ने कस्टमर केयर में फोन भी लगाया। शहर के स्टेट बैंक की शाखाओं में शनिवार को आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ रही। पेंशन लेने वाले लोगों के साथ ऐसे लोग भी पहुंचे जिनकी मोबाइल इंटरनेट बैंकिंग सुविधा बंद कर दी गई थी। इन सभी लोगों को तय प्रोफार्मा में आवेदन देने के लिए कहा गया।
काली स्ट्रिप वाले पुराने एटीएम कार्ड काम नहीं करेंगे : ब्लैक कलर की लंबी मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले एटीएम कार्ड भी काम नहीं करेंगे। उन्हें ब्लॉक किया जा रहा है। धीरे-धीरे इन्हें बंद किया जा रहा है। जिन भी ग्राहकों के पास इस तरह के एटीएम कार्ड हैं वे जल्द से जल्द इसे बदलवा लें। एटीएम में अब ईएमवी चिप कार्ड वाले ही कार्ड काम करेंगे।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही बैंकों में जाकर भी फॉर्म भर सकते हैं। ग्राहकों की मांग पर एटीएम कार्ड उनके घर भेज दिए जाएंगे। ऐसे ग्राहक जिनके खाते अपडेट हैं, उन्हें बैंक सीधे भी नए चिप वाले एटीएम भेज रहा है। गौरतलब है कि एटीएम कार्ड के साथ अब पासवर्ड नहीं भेजा जाता है।
इसलिए लोगों को परेशानी होने की जरूरत नहीं है। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फोन और एटीएम में जाकर कार्ड का पासवर्ड अपनी पसंद से जनरेट किया जा सकता है। इसके लिए बैंक खातों को मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है। इसके लिए एसएमएस भी भेजे जा रहे हैं कि वे अपने खातों के साथ मोबाइल नंबर को लिंक करवा लें।






















