छत्तीसगढ़

सरायपाली: सिरबोड़ा में वीर बाल दिवस समारोह का भव्य आयोजन

 

सिरबोड़ा: जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, डीएमसी कमल नारायण चंद्राकर के आदेशानुसार और विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी व विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल के निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला सिरबोड़ा में वीर बाल दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधान पाठक धर्मेंद्रनाथ राणा ने किया, और कमलेश बारिक व महेश कुमार साहू के सहयोग से बच्चों के बीच देशभक्ति और वीरता के संदेश का प्रचार-प्रसार हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को वीर बाल दिवस के महत्व से अवगत कराना और उनमें वीरता, साहस, और नैतिक मूल्यों का संचार करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालने से हुई। प्रधान पाठक धर्मेंद्रनाथ राणा ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में बताया कि वीर बाल दिवस सिख धर्म के गुरु गोबिंद सिंह जी के साहसी पुत्रों साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान को याद करने का अवसर है। उन्होंने बच्चों को वीरता और सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

इसके बाद, सभी शिक्षकों ने बच्चों को वीर बाल दिवस के ऐतिहासिक पहलुओं और इसके नैतिक संदेश पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। शिक्षकों ने अपने वक्तव्यों में कहा कि यह दिन बच्चों को उनके साहस, निडरता और देशप्रेम के गुणों को अपनाने की प्रेरणा देता है।

समारोह में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर चौथी कक्षा की छात्रा कुमारी चेतना ने “मुझे क्या खुशी देता है” विषय पर एक रोचक और प्रेरणादायक कहानी सुनाई, जिसे सभी बच्चों ने बड़े ध्यान से सुना और खूब सराहा। चेतना की कहानी ने न केवल बच्चों को प्रेरित किया, बल्कि उनके अंदर निस्वार्थ सेवा और आत्मिक खुशी का महत्व समझाया।

वहीं, “भारत के लिए मेरा सपना” विषय पर कुलदीप भोई (कक्षा 5वीं) और कुमारी डिंपल सिदार (कक्षा 4थी) ने शानदार कहानियाँ सुनाई। उनकी कहानियों में देशभक्ति, विकास और बच्चों के सपनों की झलक दिखाई दी, जिसे सभी ने प्रशंसा की।

ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। बच्चों ने वीर बाल दिवस की थीम पर अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय से कुमारी नियति भोई (कक्षा 8वीं) और प्राथमिक विद्यालय से कुमारी डिंपल सिदार (कक्षा 4थी) ने अपनी अनोखी रचनात्मकता से प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी ड्रॉइंग में वीरता और बलिदान का अद्भुत चित्रण देखने को मिला।

कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान प्रधान पाठक ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास और सृजनात्मकता का विकास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को हमारे देश के इतिहास और सांस्कृतिक मूल्यों को जानने और समझने का अवसर मिलता है।

इस समारोह ने बच्चों के अंदर एक नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार किया। वीर बाल दिवस पर आधारित इस आयोजन ने सभी को यह संदेश दिया कि वीरता, साहस और कर्तव्यनिष्ठा किसी भी उम्र में अपनाई जा सकती है। साथ ही विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला पझरापाली, बालसी, बेलडीह, वीरेन्द्र नगर,मुंधा,सिरशोभा, केन्दुढा़र, कसडोल,पाटसेन्द्री, केसराटाल,परेवापाली एवं विभिन्न विद्यालयों में वीर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।यह जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप द्वारा प्रदान की गई।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!