रेलवे फाटक के पास रोज जाम, अंडर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन

नगर पंचायत मंदिर हसौद से एयरपोर्ट मार्ग स्थित रेलवे फाटक हर 10 मिनट में बंद होने से सैकड़ों की संख्या में वाहनों का आवागमन रुक जाने से अनेकों गांव से आने जाने वाले परिक्षेत्र वासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ज्ञात हो कि उक्त रेलवे फाटक के रास्ते स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, मंत्रालय सहित अन्य गांव पहुंचने का मुख्य मार्ग है. रेलवे फाटक से लगा रेलवे साइडिंग के कारण भी फाटक लंबे समय के लिए बंद हो जाता है. जिससे यातायात का दबाव अधिक बना रहता है आए दिन स्कूल बस, एंबुलेंस गाड़ियों को भी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है. गत वर्षो से उक्त रेलवे फाटक के पास अंडर ब्रिज अथवा ओवरब्रिज के निर्माण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ व्यापारिक संगठनों, राजनीतिक संगठनों द्वारा संयुक्त मांग लेकर रेलवे डी.आर.एम को ज्ञापन सौंपा गया था. किंतु वर्तमान रेलवे मंत्रालय द्वारा रेलवे अंडरब्रिज अथवा ओवरब्रिज निर्माण की अनुमति आज तक नहीं दी गई है. जिससे क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है.
क्षेत्रवासियों की मांग पर नगर पंचायत मंदिर हसौद पदाधिकारियों व व्यापारिक संगठन, नगर वासियों एवं क्षेत्रवासियों के साथ आज मंदिर हसौद नगर बंद व एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, स्थान बस स्टैंड मंदिर हसौद में 10:00 बजे से 02:00 बजे तक आयोजित किया गया. जिसके बाद धरना स्थल मंदिर हसौद बस स्टैंड से पैदल मार्च मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन की ओर कूच किए. मंदिर हसौद के समस्त ग्रामीणों के द्वारा हस्ताक्षर नुमा रेलवे डीआरएम के नाम पर पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही साथ मंदिर तहसील दार मीना साहू को भी ज्ञापन सौंपा गया. बताया गया कि जल्द से जल्द मंदिर हसौद क्षेत्रवासी वह नगरवासी की मांग जल्द पूरी करें अन्यथा आने वाले दिनों में मांग पूरी नहीं हुई तो भारी उग्र रेल रोको आंदोलन अनिश्चितकालीन किया जाएगा. आज की धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.
























