
रामकुमार नायक,रायपुर ब्यूरो काका ख़बरीलाल
अनुराग नायक।बसना – ग्राम पंचायत सलखण्ड के रतन बंजारे के घर के पास स्थित ट्रांसफार्मर की क्वाइल को विगत दिनों अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया जिससे वहां बिजली आपूर्ति ठप हो गई है उस ट्रांसफार्मर से पेय जल व निस्तारी हेतु संचालित बोर नलकूप भी बंद हो गया जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है
रतन बंजारे ने बताया कि पीने के लिए पानी की विकराल समस्या है 1 से 2 किलोमीटर पानी लेने जाना पड़ रहा है क्वाइल चोरी होने की सूचना संबंधित विभाग को दे दिया गया है बावजूद इसके अब तक वहां ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है
मेंटेनेंस के नाम पर विभाग कर रहा कई घंटे तक की बिजली कटौती
गर्मी से लोगों को परेशान कर दिया है। इस बीच बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं। वहीं अब विभाग ने मेंटनेंस अभियान शुरू कर दिया है। तपती गर्मी में कई घंटे बिजली गुल होने से लोगों को और भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग गर्मी के साथ ही मानसून को ध्यान में रखकर बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने में लग गया ।
























