चाकु से वार मामला दर्ज

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है । तुलाराम रात्रे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बालसी थाना सरायपाली का निवासी है ड्रायवरी का काम करता है कि दिनांक 25/10/2024 को देशी शराब दुकान सरायपाली शराब लेने गया था शराब लेकर वापस अपने घर जा रहा था कार्तिक बारी के चखना दुकान के पास रात करीब 10:00 बजे रूका था तभी इस्लाम मोहल्ला सरायपाली तीन लड़के दीपक डडसेना अपने साथी शेख तस्लीम एवं करण भोई के साथ एक मोटर सायकल से आये और देखकर दीपक डडसेना गाली गलौज करने लगा गाली गलौज करने से मना किया तो अश्लील गाली गलौज करते जान से मारने की धमकी देते हुये दीपक डडसेना अपने पास रखे धारदार चाकू से प्राणघातक हमला कर चाकू से सीना के पास एवं बायां पेट के पास मारकर चोंट पहुंचाया तब बचाव करते उसके हाथ को पकड़ा तो उसका साथी शेख तस्लीम एवं करण भोई हाथ मुक्का से मुझे मारपीट कर पकड़ लिये तब वहां पर उपस्थित मुकेश दुबे बीच बचाव करने आया तो उसे भी दीपक डडसेना चाकू से प्राणघातक हमला कर उसके बायें पसली के पास मारकर चोंट पहुंचाया एवं तीनों व्यक्ति हाथ मुक्का से मारपीट कर चोंट पहुंचाये हैं । घटना को वहां उपस्थित लोग देखे सुने हैं एवं छुड़ाये हैं, एवं मारपीट कर मोटर सायकल से तीनों व्यक्ति सरायपाली की ओर भागते समय वहां पर उपस्थित सूरज सोनवानी, पंकज बेहरा, पंकज सोना एवं सुनील साहू को भी एक राय होकर मारपीट कर चाकू से वार कर चोंट पहुंचाये हैं । अगर दीपक डडसेना के हाथ को नही पकड़ता एवं पीछे नही हटता तो दीपक डडसेना द्वारा सीने में चाकू घुसा कर हत्या कर देता । तीनों व्यक्ति एक राय होकर जान से खत्म करने की नियत से चाकू से वार कर प्राणघातक हमला कर चोंट पहुंचाये है । पुलिस ने109-BNS, 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























