सरायपाली

सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

 काकाखबरीलाल@सरायपाली । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ सरायपाली द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को गांधीजी एवं शास्त्रीजी के जयंती के पावन अवसर पर “सर्वधर्म प्रार्थना सभा” का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केजुवां में किया गया ।
इस अवसर पर स्थानीय संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी, सम्मानित सदस्य विद्याभूषण सतपथी,उपाध्यक्ष पुष्पलता चौहान, तारेश्वरी नायक, अजय कुमार अग्रवाल आजीवन सदस्य प्रतिनिधि ज्योति रानी पटेल, पूर्व अध्यक्ष अमृतलाल पटेल, बीईओ एवं सहा.जिला आयुक्त (स्का.)प्रकाशचंद्र मांझी,प्राचार्य एवं ग्रुप लीडर स्काउट सी.एल.पुहुप ,आजीवन सदस्य धनंजय नायक , समाजसेवी शीतल अग्रवाल,स्थानीय संघ सचिव यशवन्त कुमार चौधरी,भूतपूर्व सचिव राधेश्याम चौधरी,पूर्व सचिव हेमन्त चौधरी,जिला प्रतिनिधि स्काउटर अनिल पटेल,कोषाध्यक्ष कैलाशचंद्र पटेल,संयुक्त सचिव विलास बाघ,जिला प्रतिनिधि स्काउटर किशोर पटेल,स्काउटर अजय आर्य,भोलानाथ नायक,लखेश्वर भोई,जिला प्रतिनिधि गाइडर सविता साहु, पुष्पांजली चौधरी, नंदिनी विश्वकर्मा,गाइडर शीला श्रेय,रोवर लीडर सुरेन्द्र प्रधान,रेंजर लीडर फैमिदा तबस्सुम, रोवर दुष्यन्त साहू,व्याख्याता जयलाल गिरी,राजेश चौधरी,चित्रसेन भोई,बृजलाल पटेल,आलोक राठौर,इंदुमती जगत,स्काउट आरुष चौधरी,रोवर देवराज सिदार,मनीष प्रधान,मोनीष साहु,भावेश सिंह,राज बेहरा,जितेश यादव,तेजकुमार बेहरा,रूपेश बारिक,रोहन कुमार रेंजर स्नेहा ठाकुर,सबीना बानो,तनिषा नायक, अनिशा नायक,प्राची यादव, नमिता निषाद,शारदा चौरसिया,गीता बारी, पूजा बेहरा,पद्मा मिर्धा आदि के साथ स्काउट गाइड की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा गांधीजी एवं शास्त्री जी के तैल्य छायाचित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्जवलन कर पूजन – अर्चन सहित किया गया। समस्त अतिथियों का स्वागत स्कार्फ एवं वागल पहनाकर कर्तल ध्वनि से किया गया।
उद्बोधन की कड़ी में अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी,बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी,सम्मानित सदस्य विद्याभूषण सतपथी,पूर्व अध्यक्ष अमृतलाल पटेल द्वारा उद्बोधन दिया गया और गांधीजी एवं शास्त्री जी के जीवन एवं उनके अनुकरणीय/ सराहनीय कार्यों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सचिव यशवंत कुमार चौधरी द्वारा किया गया।
बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सबको स्वप्रेरित होकर समाज हित में निष्ठापूर्वक,स्वयंसेवी भाव से कार्य कर उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए जिससे अन्य भी प्रेरणा ले सकें।
अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने अपने उद्बोधन में गांधीजी के जीवनशैली के बारे में कई उदाहारण दिया और इससे सीख लेने प्रेरित किया तथा शास्त्रीजी के जीवन संघर्ष को बतलाते हुए उनके “सादा जीवन उच्च विचार” की प्रशंसा की।
सम्मानित सदस्य विद्याभूषण सतपथी ने अहिंसा के पुजारी गांधीजी के जीवन दर्शन बतलाते हुए गांधीजी के द्वारा किए गए सेवा कार्यों का उदाहरण देकर सबको गांधीजी के विचारों ,कार्यों से अवगत कराया तथा शास्त्री जी के अनुशासित,मितव्ययी जीवन जीने के तरीके की तारीफ करते हुए जीवन में आत्म अनुशासन को जरुरी बताया।
पूर्व अध्यक्ष अमृतलाल पटेल ने कहा कि हमें राष्ट्र सेवा,राष्ट्र उन्नति,राष्ट्रीय एकता हेतु योगदान देने सदैव तत्पर/सजग रहना जरूरी है साथ ही हमें दिखावे से बचकर, वास्तविकता की ओर ध्यान देने की जरूरत पर चिंतन करना चाहिए ।
सभी अतिथियों ने वर्दीधारी स्काउट- गाइड रोवर- रेंजर, स्काउटर- गाइडर को एक मंच पर पाकर खुशी जताते हुए इस सुव्यवस्थित कार्यक्रम की सराहना की।
सर्वधर्म प्रार्थना का कुशल संचालन सी.एल.पुहुप,अजय आर्य,विलास बाघ,किशोर पटेल की संयुक्त टीम द्वारा हारमोनियम,ढोलक,तबला,मंजिरा आदि वाद्ययंत्रों के साथ सुमधुर ध्वनि के साथ किया गया। सभी ने मिलकर सर्वधर्म प्रार्थना किया जो प्रात: स्मरामि से प्रारंभ होकर, सरस्वती वन्दना,गुरु महिमा,राम धुन,नाम धुन, व्यक्तिगत आस्था प्रार्थना,मौन प्रार्थना, व्ही शैल ओव्हर कम,हर देश में तू – हर वेश में तू सहित शांति पाठ के साथ समाप्त हुआ।
अंत में सभी ने मिलकर स्वच्छ भारत मिशन के दसवें वर्षगांठ के अवसर पर समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश देने “स्वच्छता ही सेवा” अन्तर्गत साफ- सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ – स्वस्थ हरित पर्यावरण हेतु सामुहिक रुप से स्वच्छता हेतु श्रमदान किया ।
सत्य और अहिंसा के पुजारी, समाज में समानता,सेवा,शान्ति,स्वच्छता का अलख जगाने वाले महापुरुष, राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एवं “जय जवान – जय किसान” का नारा देने वाले सादगीपूर्ण और विनम्रता से मितव्ययी, संघर्षशील जीवन जीने वाले लाल बहादुर शास्त्रीजी दोनों का राष्ट्र के प्रति अभूतपूर्व योगदान और उनका आदर्श आज भी समाज में प्रासंगिक हैं ।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!