छत्तीसगढ़
एड्स जागरुकता रैली निकाली गई

सरायपाली। डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में डॉ मालती तिवारी रासेयो जिला संगठक महासमुंद के मार्गदर्शन एवं अनिता पटेल प्राचार्य डॉ के दिशा निर्देश में तथा कमला बाई दीवान रासेयो कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बलौदा में एड्स जागरुकता रैली निकालकर ग्रामीणों को एड्स से अवगत करा कर उनसे स्वयं व अपने परिवार को बचाने हेतु प्रेरित किया गया .एड्स वायरस से फैलने वाली बिमारी है जो शारीरिक क्षमता को कमजोर कर देती है। कार्यक्रम में किशन नंद, धर्मेन्द्र भोई, जीतू साहू, प्रीति भोई, चन्द्रिका, भूपेन, करुणासागर जाल, पुष्पा डडसेना, कौशिक, निलाम्बर, मनीष बरिहा, सुभाष बीसी, सागर चौधरी, चांदनी, सौम्य, तोषराम आदि स्वयंसेवक शामिल हुए।
AD#1






















