बागबाहरा

कबड्डी देखने गये यूवक की बाईक ले उडे़ चोर

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। चेतन गोड़ ने पुलिस को बताया कि वह  ग्राम बिजरापारा बोकरामुड़ा खुर्द थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला  है। कक्षा 02 तक पढा लिखा है ,खेती किसानी का काम करता है।  दिनांक  01.10.2024 को दुहानी पारा बोकरामुड़ा खुर्द में कबड्डी का कार्यक्रम हो रहा था जिसे देखने के लिए  अपनी मोटर सायकल HF DELUXक्रमांक  CG 04 LY 8636 को लेकर रात्रि 09.00 बजे गया था ,अपने मोटर सायकल को कबड्डी मैदान के साइड में हेण्डल लाकर खड़ा कर कबड्डी खेल देखने चला गया  ,अगले दिन सुबह 07.00 बजे अपने मोटर सायकल के पास गया तो देखा  मोटर सायकल वहां पर नही था तब आपसपास पता तलाश किया कही पता नही चला ।  मोटर सायकल HF DELUXक्रमांक  CG 04 LY 8636   जिसका इंजन नंबर HA11EPH9H14042 एवं चेचिस नंबर MBLHAR055H9H04107 पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 20000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी का ले गया।  पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!