महासमुंद: हाथी को लेकर अलर्ट

महासमुंद (काकाखबरीलाल).आसपास भटक रहे दंतैल
हाथी एमई-3 आज शाम गौरखेड़ा, उमरदा,
सोरिद जंगल से निकलकर मूडमार,
पतेरापाली, बनसिवनी, कौंआझर, बेलर,
दलदली, झालखम्हरिया, केशवा, कोसरंगी,
सिरगिड़ी, जामली, जीवतरा, बकमा,
कोना, खट्टी, बोरियाझर, आदि ग्रामों की
तरफ बढ़ सकता है। लिहाजा, इन ग्रामों को
अलर्ट पर रखा गया है। वन विभाग ने
सावधान रहने की अपील करते हुए कहा
है कि रात के समय घर से बाहर ना
निकले, रात के समय गांव के चौक-
चौराहों में भीड़ के साथ न रहे, रात में
जंगल के रास्तों का उपयोग न करें, हाथी
की सूचना मिलने पर वन विभाग के
कर्मचारी को सूचित करें, हांथी देखने के
लिए अपनी जान जोखिम में नहीं डाले,
रात को घर के बाहर या बाड़ी में आवाज
आने पर अचानक दरवाजा खोलकर बाहर
ना निकले, सभी कोटवार गांव में मुनादी करावें, घर में महुआ या शराब का संग्रहण न रखे, हाथी भोजन की तलाश में गांव के अंदर तक घुस जाता है। ज्यादा सावधान रहें, राइस मिल में भी घुस जाता है, सभी सावधान रहे, सिरगिड़ी महासमुंद रोड, से बागबाहरा, पतेरापाली-उमरदा मार्ग, महासमुंद- गौरखेड़ा मार्ग, दलदली रोड और दलदली शिव मंदिर के आसपास रात्रि में सावधान रहें, हाथी दिख जाए तो हल्ला ना करें, उसे शांति से आगे जाने दे, छेड़छाड़ ना करें, वरना हाथी हमला कर सकता है.

























