
काकाखबरीलाल महासमुंद – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार
मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुंद एवं जनपद
पंचायत, बसना के संयुक्त तत्वाधान में 14
मार्च को रोजगार मेला का आयोजन जनपद
पंचायत बसना एवं ग्राम पंचायत भंवरपुर में
किया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय के
उप संचालक ने बताया कि इस रोजगार मेले
के माध्यम सेलगभग 300 रिक्तियों की पूर्ति
की जाएगी, जिसमें आवेदकों की शैक्षणिक
योग्यता, आठवीं, दसवीं, बारहवीं स्नातक,
स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर एवं बैंकिंग
एकाउंटिंग में प्रशिक्षित आवेदकों की जरूरत
है। इसके अलावा सेना में भर्ती के लिए
मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। मेले का आयोजन
दो चरणों में किया जाएगा। जिसमें रूर्बन
क्लस्टर पंचायत भंवरपुर के पंचायत भवन में
14 मार्च को सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 1
बजे तक एवं जनपद पंचायत कार्यालय बसना
में सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक
किया जाएगा।


























