सरायपाली:शिक्षण सप्ताह के पांचवें दिन नुक्कड़ नाटक से डिजिटल इंडिया की पहल कार्यक्रम


सरायपाली (काकाखबरीलाल).राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज दिनांक 26.7.2024 को शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला पाटसेंद्री में शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत पांचवा दिन कौशल एवं डिजिटल पटल दिवस में विभिन्न कौशलों को बढ़ावा देना, सीखने में डिजिटल पहल,को प्रोत्साहित करना! इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डिजिटल इंडिया योजना में ग्रामीण क्षेत्रों को हाई स्पीड इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ने और डिजिटल साक्षरता को सुधार करने की योजनाएं शामिल है।
शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक द्वारा ग्राम पाटसेंद्री में स्थित सी.एस.सी.सेंटर सभी बच्चों एवं शिक्षकों को ले जाकर इंटरनेट का उपयोग किस प्रकार पैसों का आदान-प्रदान तथा अन्य योजनाओं के लाभ के बारे में बताया। साथ ही कारगिल विजय दिवस भी मनाया गया। कारगिल विजय दिवस को आज 25 साल हो गया है इसी को रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है! इस विजय कारगिल दिवस के दिन बच्चों ने बहुत अच्छा भाषण, कविता एवं नाटक का आयोजन किया गया। इस भाषण कविता में शासकीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक शाला के सांस्कृतिक मंत्री गरिमा दास ने कारगिल विजय दिवस में किस प्रकार विजय प्राप्त किया इस बारे में बताया उन्होंने बताया कि यह युद्ध 60 दिनों तक चलता रहा। उस समय भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाब शरीफ थे। इस क्रम में उच्च प्राथमिक शाला के प्रधानमंत्री अंकित प्रधान, सारिका जुर्या, नंदिनी, नेमिश, संगीता , सोनिया, कल्पना, ओमिका, पिया, अंजू ,ट्विंकल तथा प्राथमिक शाला के प्रधानमंत्री प्रियांशी यदु ने अपना अपना वक्तव्य व्यक्त किया ।प्रधान पाठक चंद्रभानु पटेल ने कारगिल विजय दिवस के बारे में बताया कि कैप्टन हमीदुद्दीन ने भारतीय सेना को कहा कि मैं आगे जाकर के उनके लोकेशन का पता करता हूं इस तरह से उन्होंने आगे बढ़ा और दुश्मनों ने उन पर गोली चला दी इसके पश्चात भारतीय सेना को उनके लोकेशन का पता चल गया और 26 जुलाई 1999 को कारगिल पर विजय प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चंद्रभानु पटेल प्राथमिक शाला के प्रधान चंद्रशेखर पटेल, राजेंद्र कुमार निर्मलकर, संदीप कुमार भोई, सविता पटेल, नमिता पटेल एवं ममता पाणिग्राही उपस्थित थे।



























