BHEL में नौकरी पाने का बढ़िया मौका


अगर आपके पास 10वीं पास और ITI का सर्टिफिकेट है, तो भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. इसके लिए बीएचईएल ने अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे बीएचईएल की आधिकारिक वेबसाइट hwr.bhel.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से इंजीनियरिंग, निर्माण, सर्विसिंग, विनिर्माण, डिज़ाइन और अन्य क्षेत्रों में बहाली की जाएगी.
बीएचईएल भर्ती 2024 के के तहत कुल 170 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 14 जून है. अब इसके लिए आवेदन करने के लिए केवल 4 दिन बचे हुए हैं.
भेल में कौन कर सकता है आवेदन
भेल में जो भी नौकरी पाने के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होने के साथ NCVT संस्थान द्वारा मान्यता प्राप्त ‘ITI कोर्स’ पूरा किया हुआ होना चाहिए.
भेल में क्या है नौकरी पाने की आयु सीमा
सामान्य कैटेगरी- 18 वर्ष से 27 वर्ष
ओबीसी- 18 वर्ष से 30 वर्ष
SC/ST- 18 वर्ष से 32 वर्ष
भेल में ऐसे होगा चयन
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), हरिद्वार में ट्रेड अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. रिजल्ट और आपके प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा.
भेल में ऐसे करें आवेदन
BHEL की आधिकारिक वेबसाइट hwr.bhel.com पर जाएं.
ऊपर दाईं ओर ‘अधिक’ पर जाएं और ‘करियर’ सेक्शन पर क्लिक करें.
BHEL अप्रेंटिसशिप भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद पहले पंजीकरण करना होगा.
इसके बाद दिए गए फॉर्म को भरें.
फिर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें.


























