सरायपाली :क्रेसर में लगे मोटर चोरी

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में सुनिल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम लखनपुर में रहता है। मिथिलेश अग्रवाल के यहां मैनेजर का काम करता हैं। मिथिलेश अग्रवाल का क्रेसर मशीन ग्राम खपरीडीह में स्थित है जो विगत 5- 6 वर्ष से बंद पड़ा है। जिसे प्रतिदिन सुबह शाम देखने जाता हैं। कुछ दिन से क्रेसर मशीन के पास बने मकान के बरामदा में आरिफ खान नाम का एक व्यक्ति आकर रात में सोता था। जिसे पूछने पर घर बार नहीं होने से यहीं आकर सो जाऊंगा बोला तो गरीब है सोने दो कहकर ध्यान नहीं दिये थे। दिनांक 01/07/2023 के सुबह 11 बजे क्रेसर प्लांट घुमने गया था उस समय मशीन ठीक ठाक था। दूसरे दिन दिनांक 02/07/2023 के सुबह 8 बजे क्रेसर प्लांट देखने गया तो देखा कि क्रेसर प्लांट में लगे मशीन का कलपुर्जा इधर उधर अस्त व्यस्त दिखा। नजदीक जाकर देखा तो मशीन में लगे मोटर नहीं था। आस पास पता तलाश किये नहीं मिलने पर फोन से क्रेसर मशीन के मालिक मिथिलेश अग्रवाल को बतलाये। कोई अज्ञात चोर दिनांक 01/07/2023 के 11 बजे से दिनांक 02/07/2023 के 08 बजे के मध्य क्रेसर मशीन का मोटर किमती करीबन 1 लाख रूपये मूल्य को चोरी कर ले गया है। क्रेसर के पास सोने वाले आरिफ खान भी कहीं चला गया है। पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























