जिले से एकलौता कराते मास्टर डीजेंद्र कुर्रे का मुख्य रेफरशिप के लिए हुआ चयन..अब जिला स्तरीय, राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय स्तर पर कराटे प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाएंगे.

काकाखबरीलाल, महासमुन्द। छत्तीसगढ़ सोतोकान कराते एसोसिएशन ग्रेडिंग स्पर्धा जांजगीर चांपा के मंगल भवन में आयोजित हुआ। जिसमे कराते प्रमुख सिहान वरुण पांडेय निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से कोच रानू शर्मा ,छेदीलाल साहू, डीजेंद्र कुर्रे ,उपेन्द्र प्रधान, दीपक दास,मनोज यादव,विजेंद्र यादव,लक्ष्मी नायक , मनहरन के नारंग, अजय महंत,आदि कराते मास्टर की उपस्थिति में 50 नए मास्टर ब्लेक बेल्ट की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।50 नए कलर बेल्ट के लिए भाग लिया।महासमुंद जिले से एकलौता कराते मास्टर डीजेंद्र कुर्रे को मुख्य रेफरशिप के लिए चयनित हुआ ।अब जिला स्तरीय, राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय स्तर पर कराटे प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाएंगे । इस कराते आयोजन का मुख्य उद्देश्य आने वाले समय में चाहे स्कूल गेम हो चाहे फेडरेशन गेम हो नए प्रतिस्पर्धा को तराशा जा रहा है।और छ, ग,में राष्ट्रीय स्तर अंतर्राष्ट्रीय स्तर में मेडल ज्यादा से ज्यादा आए।ताकि छ, ग, का नाम रोशन हो सके।इस शानदार आयोजन के लिए सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
























