सरायपाली:बबुल पेड में टकराकर युवक की मौत



सरायपाली( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में ताराचंद उर्फ दारा रत्नाकर ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम सुखापाली में रहता है कक्षा 09 वीं तक पढा लिखा है रोजी मजदुरी का काम करता है कि दिनांक 14/05/2024 को रात्रि गांव के साथी करन रत्नाकर द्वारा अपने मोटर सायकल प्लसर क्रमांक CG 07 AR 4972 में पेट्रोल भराने जाना है कहकर स्वयं को एवं प्रकाश चौहान को चलो सागरपाली पेट्रोल पंप से आते है बोला तब दोनो उसके साथ उसके मोटर सायकल में गये। वह शराब पीया हुआ था जिसे मोटर सायकल चलाने से मना करने पर नहीं माना मैं ठीक हूं कहकर वह अपनी मोटर सायकल में स्वयं को एवं प्रकाश चौहान को सागरपाली ले गया वहां सागरपाली पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराकर तीनो उसके मोटर सायकल प्लसर वाहन क्रमांक CG 07 AR 4972 से वापस घर सुखापाली आ रहे थे। मोटर सायकल को करन रत्नाकर चला रहा था बीच में प्रकाश चौहान बैठा था और उसके पीछे स्वयं बैठा था सागरपाली पेट्रोल पंप से आगे पहुंचे ही थे कि पल्सर मोटर सायकल का चालक करन रत्नाकर अपनी मोटर सायकल को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये मोटर सायकल को रोड़ किनारे लगे बम्बरी (बबुल) पेड में टकराकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया एवं एक्सीडेंट होने से स्वयं को सिर, चेहरा, हाथ, सीना, कंधा, पैर में चोटें आई एवं प्रकाश के सिर, चेहरा, पैर, हाथ, पैर में चोट आया एवं मोटर सायकल चालक करन रत्नाकर के सिर में एवं अन्य जगह में चोटे आई जो ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल सरायपाली में भर्ती हुये थे जो ईलाज दौरान करन रत्नाकर का मृत्यु हो गया। पुलिस ने 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.


























