महासमुंद:डण्डा से मारपीट
महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में होरी लाल श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रोजी मजदूरी का काम करता है दिनांक 06.05.2024 के रात्रि में मरवाड़ी भोजनालय से काम कर अपनी बहु अभिलाषा श्रीवास्तव, बेटी लक्ष्मी श्रीवास्तव के साथ वापस अपने घर की ओर जा रहे थे कि रात्रि करीबन 09.00 बजे के आसपास सतबहिनियां मंदिर के पास भोई पारा में खड़े थे। दुक्कू निषाद, मेहूल निषाद, मयंक निषाद, रूपेश निषाद द्वारा पुराने विवाद कपड़े सुखाने की विवाद पर सभी लोग एक राय होकर गंदी गंदी गालिया देकर जान से मारने की धमकी देते हुए यहां पर क्यो खड़े हो बोलते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर जमीन पर पटक दिया और दुक्कू निषाद हाथ में रखे डण्डा से हाथ, पैर व सिर में डण्डा से मारकर चोट पहुंचाया। उनके द्वारा मारपीट को बहु अभिलाषा श्रीवास्तव, बेटी लक्ष्मी श्रीवास्तव के द्वारा बीच बचाव किये गया है। पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.