सरायपाली
सरायपाली: महुआ बीनने सुबह से ही पहुंच रहे हैं लोग


सरायपाली (काकाखबरीलाल). ब्लॉक के अनेक गाँव में इस समय महुआ बीनने का काम जोरों से चल रहा है. लोग सुबह के 4 बजे से ही महुआ बीनने के लिए पहुँच जा रहे हैं. और इसकी कीमत भी अच्छी मिलती है. अनेक गाँव में लोग अपने अपने खेत ही महुआ पेड़ रखे हुए हैं जिससे उन्हें समय पर काफी अच्छी कमाई भी हो जाती है.


AD#1























