संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देशन में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल: माननीय कमला पुसाम कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में बाल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस बालमित्र रोशना डेविड एवम महिला आरक्षक अन्नु भोई करते ट्रेनरके मार्गदर्शन द्वारा छ्त्तीसगढ़ हाई स्कूल हॉल में बालसंरक्षण पर 1 दीवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कमला पुसाम द्वारा किया गया।उन्होंने बच्चो को अपराध से दूर रहकर,बेहतर शिक्षा प्राप्त करने को प्रोत्साहित किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ने अपने उदबोधन में कहा कि पुलिस को अपना मित्र जानकार उनका सहयोग करे साथ ही प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है किहम अपराध मुक्त समाज का निर्माण करने में अपनी भूमिका निभाये।।कराते ट्रेनर अन्नु भोई एवम बालमित्र रोशना डेविड ने बालिकाओ को आत्मरक्षा के गुर सिखाए।श्री राजेश शर्मा ने बच्चो को हर परिस्थिति में पढ़ाई पूर्ण करने की सलाह दी।कार्यक्रम के अतिथि श्री चंद्रहास चंद्राकर ने पोलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्य निरंतर जारी रहे ताकि बच्चो को इसका लाभ मिल सके।
बाल संरक्षण पर बच्चो ने नृत्य नाटिका एवम नाटक की मनमोहक प्रस्तुति द्वारा समाज में बच्चो के प्रति बढ़ाते अपराध को रोकने का संदेश दिया।एस पी ने वेडनर मेमोरियल हाई स्कूल को बेस्ट प्रस्तुति का अवार्ड 1000 रु,नगद राशि दिया।नाटक में प्रथम शांत्री बाई कालेज एवम द्वितीय छत्तीसगढ़ स्कूल को 500 रु के साथ मोमेंटो दिया गया।टी आई कमल पुषाम ने डी एम एस स्कूल एवम सूर्या नर्शिग कॉलेज को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500 रु एवम प्रतिक चिन्ह भेंट किया। एस पी द्वारा टी आईं कमला पुषाम को बच्चो एवम महिलाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया महिला आरक्षक अन्नु भोई को 30 हजार बालिकाओ को आत्मरक्षा के गुर सिखाने हेतु विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पुलिस बालमित्र रोशना डेविड एवम सरिता तिवारी एन एस एस प्रभारी को बालमित्र का पुरस्कार दिया गया।इस कार्यक्रम में अतिथि श्री रेखराज शर्मा, टी आई रेलवे,टी आई वीणा यादव्,टी आईं सूर्या, प्राचार्य नविन चंद्राकर ,प्रचार्य सविता चंद्राकर,प्राचार्य अरुणा तांडी, प्राचार्य रागिनी चंद्राकर,बसना बालमित्र टीम,शिक्षक गण एवम अधिक संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश शर्मा एवम शैलेंद्र सोनी ने किया।