
काकाखबरीलाल/नन्दकिशोर अग्रवाल/पिथौरा – शासकीय आईटीआई कॉलेज डोंगरीपाली मैं पानी की समस्या को लेकर छात्र परेशान हैं।
कॉलेज में 50 छात्र छात्राएं हैं इस आईटीआई छात्रावास में अभी सिर्फ 16 बच्चे हैं। इसके बावजूद बुनियादी सुविधाओं की कमी है। यहां बोर है, लेकिन पानीं नहीं निकलता है। इसलिए छात्रों को नहाने एवं शौच के लिए छात्रावास से 2 किलोमीटर दूर तलाब में जाना पड़ता है। पीने का पानी नहीं है और भोजन बनाने के लिए पानी नही है। कॉलेज एवं छात्रावास में अहाता निर्माण नहीं होने से यहां छात्रों को हमेशा खतरा रहता है। कॉलेज पहाड़ियों के बीच में होने के कारण जंगली जानवरो का खतरा रहता है।
AD#1

























