सरायपाली: पैसे नहीं देने पर डंडे से पिटाई

सरायपाली( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में रमेश लाल पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम अमलीडीपा पलसापाली में रहता है खेती किसान का काम करता है । हाई सुगर बीपी व किडनी का मरीज हैं। एक लड़का एक लड़की है। दोनों का शादी व्याह हो चुका है। एकलौता लड़का प्रेमसागर पटेल बेवजह रूपये पैसे की मांग कर नहीं देने पर अश्लील गाली गलौच कर जान सहित मारने की धमकी देकर बांस की लाठी से मारपीट किया जिसे देखकर बीच बचाव करने पत्नि फुलेताबाई आई तो तू बीच में क्यों आ रही है कहकर पत्नि फुलेताबाई को भी अश्लील गाली गलौच कर सिर के बाल को पकड़कर खींच खींचकर हाथ मुक्का लात घुसा से मारपीट किये हैं सुगर के इन्शुलीन के इंजेक्शन व डब्बा को फ्रिज से निकालकर पटककर तोड़ दिया तथा आलमारी व दर्पण को भी तोड़कर क्षति कारीत किया है। मारपीट से पीठ ,कमर व गर्दन के पास तथा पत्नि फुलेताबाई को सिर ,पीठ कमर व बायें पैर के घुटना में चोट लगी है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 427-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.



























