
सरायपाली/काकाखबरीलाल – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कल 5 जून मंगलवार को स्व.राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शा.महाविद्यालय सरायपाली रासेयो इकाई के समस्त कर्मचारी संगठनों के वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा सार्वजनिक स्थलों एवं गलियों की साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत नगर पालिका के सभी सरकारी स्थलों, बाजार पड़ाव तथा मंदिरों में विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार वृक्षों। का रोपण पश्चात हृदय स्थल जयस्थम्भ चौक, बाजार चौक तथा बस स्टैंड के की साफ सफाई प्रस्तावित है,
कार्यक्रम का समय सुबह 10 बजे निर्धारित किया गया है
“`उक्त कार्यक्रम के दौरान रासेयो इकाई के स्वयं सेवकों वृक्षारोपण एवं साफ सफाई को प्रेरित किया जायेगा“`
ज्ञात हो कि 5 जून को पूरे देश में विश्व पर्यावरण दिवश के रुप में मनाया जाता है,, इसी बीच प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी रासेयो के स्वंयसेवको के द्वारा महाविद्यालय परिसरों एंव अन्य सार्वजनिक जगहों में वृक्षारोपण किया जाएगा,























