
अनुज अग्रवाल,काकाखबरीलाल @पिथौरा ग्रामीण। शासन के मंशानुसार बहुप्रतीक्षित कोविड 19 के खात्मा हेतु मिशन कोविड 19 वेक्सीन त्योहार का आज दिनांक 16.1.2021 को एस.डी.एम श्री गोलछा जी तथा एस.डी.ओ.पी.श्री पुपलेश कुमार पात्रे की उपस्थिति में शुभारम्भ किया गया। इस दौरान वेक्सीन सेंटर को फूलों से सजाया गया था। महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वेक्सीन लगाया गया।
वेक्सीनेशन कार्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के साथ स्थानीय मौजूद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे । पहले वेक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई गई। जिसमे सबसे पहले दुरुग्पाली में पदस्थ स्वास्थ्यकर्मी श्री उमेश दिवान को कोरोना की वेक्सीन दी गई। एसडीएम पिथौरा राकेश कुमार गोलछा ने वेक्सीन को लेकर भ्रांतियां को लेकर शंका दूर करने की बात कही ।उन्होंने कहा देश के वैज्ञानिकों ने सुरक्षित वैक्सीन तैयार किया है जिस पर सभी को भरोसा करना चाहिए ।डॉक्टरों टीम डॉ तारा अग्रवाल ,डॉ शशि डडसेना, डॉ बढ़ाई,
वीरेंद्र प्रजापति, नर्स स्टाफ मौजूद रहे । अस्पताल सूत्रों के अनुसार आज पिथौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शाम तक 40 महिला तथा22 पुरुषों को वेक्सीन की पहली डोज ढ़ी गई।तथा दूसरी डोज28 दिन के बाद दि जायगी। डॉक्टरों ने बतया की वेक्सीन लगने के बाद आधे से एक घण्टे तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जा रहा है।वेक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि टिकाकरण के बाद किसी भी तरह की कोई परेशानी महसुस नही हुई।
इस दौरान यहां निरीक्षण में पहुंचे बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर ने कहा कोरोना वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत धन्यवाद जो ऐसा वैक्सीन भारत देश में तैयार किया गया।
मौके पर खलारी विधायक संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव व कांग्रेसजन कुलवंत खनूजा, करण दीवान, अनंत सिंह वर्मा ,विक्की सिन्हा, अजय नंद, शैलेंद्र डडसेना, काशी राम शर्मा, रंजीत कोसरिया ,रामू अग्रवाल,
विकास शर्मा, राजू सिंन्हा,नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रीत खनूजा , ज्योतिष अग्रवाल, गंगाराम , खिरोद् पटेल,अनुज अग्रवाल, कौशल रोहिल्ला, उमर हसन सहितअन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे। इस दौरान पिथौरा के सभी पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

























