छत्तीसगढ़

ठंड में जरूरतमंद लोगों का सहारा बनी पुलिस

कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण का जिम्मा संभालने वाली पुलिस सामाजिक सरोकार निभाते हुए इस हाड़ कपा देनी वाली ठंड में चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा रात्रि गश्त दौरान बेसहरा व जरूरतमंदों में कम्बल व गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है। चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम एवं उनके स्टाफ द्वारा स्थानीय फर्म- कृष्णा कलेक्शन के सहयोग से प्राप्त कम्बल व गर्म कपड़ों को पिछले करीब 20-25 दिनों से लगातार गश्त दौरान रेल्वे स्टेशन, चौक-चौराहों पर बेसहरा लोगों में वितरण किया जा रहा है । चौकी प्रभारी बताये कि न केवल जरूरतमंद बल्कि जो भी असहाय दिखता है उसे कम्बल वितरण करते है, कई बाद रेल्वे स्टोशन पर बिना गर्म कपड़ों के ट्रेन का इंतजार करते सामर्थ व्यक्तियों ने भी पुलिस को कम्बल बांटते देख कम्बल मांगकर उपयोग किये ।

वैसे मौसम चाहे सर्दी, गर्मी या बरसात का हो पुलिस को इलाके में गश्त करनी पड़ती ही है और गश्त दौरान कड़ाके की सर्दी का अनुभव कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा जरूरतमंदों की तकलीफों का अहसास कर उनमें कम्बल, गर्म कपड़ों के वितरण करने की सराहना लोगों द्वारा की जा रही है । अब तक सैकड़ों की संख्या में कम्बल का वितरण चौकी क्षेत्र में चौकी प्रभारी के साथ उनके स्टाफ द्वाराकिया जा चुका है, जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा ।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!