सरायपाली
सरायपाली: महाआरती का आयोजन

सरायपाली (काकाखबरीलाल).नगर के बाजार पारा स्थित श्री सांई मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 8 फरवरी गुरुवार को मंदिर की 11 वीं वर्ष गांठ मनाई जायेगी। इस दौरान सांईजी को पंचमृत से अभिषेक कर गंगा जल, गुलाब जल, इत्र आदि से शाही स्नान व श्रृंगार कर सुबह काकंड़ आरती किया जाएगा और महाआरती के पश्चात प्रसाद, भण्डारा का वितरण किया जाएगा। मंदिर के पुजारी राजा शर्मा ने नगर के सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर पुण्य का भागी बनने की अपील की है।
AD#1

























