जिला क्राइम ब्रांच की छापामार कार्यवाही से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप

शुकदेव वैष्णव,काकाखबरीलाल: दिनांक 06.09.18 को जिला पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के निर्देशन में जिला क्राइम ब्रांच महासमुंद द्वारा शराब रेड की कार्यवाही की जिसमें तीन अलग अलग जगहों पर रेड किया गया
(1) रोहित बंजारे पिता सेवाराम बंजारे उम्र 37 साल सा. बंनसिवनी थाना कोतवाली जिला महासमुंद के कब्ज़े से हाथ भट्ठी का देशी महुआ शराब 3500 ml कीमती 560 रुपये
(2) मुकेश घृतलहरे पिता गैंदलाल 34 साल बनसिवनी थाना व जिला महासमुंद से देशी महुआ शराब 3 लीटर कीमती करीबन 480 रुपये व
(3) तुलसीदास मानिकपुरी पिता स्व.लखन दास मानिकपुरी उम्र 38 साल सा.वार्ड नं14 गंजपारा थाना व जिला महासमुंद के कब्जे से 20 पौआ देशी मशाला शराब जुमला 3600ml.कीमती करीबन 1200 रुपये को जप्त कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही हेतु घटना क्षेत्र महासमुंद होने से थाना कोतवाली महासमुंद को सुपुर्द किया गया।

























