इसी प्रकार भवरपुर क्षेत्र में हुई एक बड़ी कार्यवाही.

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल: भवरपुर क्षेत्र के ग्राम पैता के रहने वाले शराब कोचियो द्वारा ग्राम तोमिल के धोबा सिदार के टिकरा मे झोपड़ी बनाकर कई दिनों से अवैध हाथ भट्टी महुवा शराब बना कर बिक्री कि लगातार सूचनाएं मिल रही थी जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के निर्देशन में जिला क्राइम ब्रांच महासमुंद की टीम झोपड़ी को चारों तरफ से घेर कर शराब बनाते हुए दो वेक्ति 1.रामसिंग पिता श्रद्धाराम सिदार जाती गोड़ उम्र 45 वर्ष साकिन पेता चौकी भवरपुर थाना बसना 2.धनुर्जय सिदार पिता शायमलाल सिदार उम्र 22 वर्ष साकिन पेता चौकी भवरपुर थाना बसना के कब्जे से 20 लीटर हाथ भट्टी देशी महुवा शराब कीमती 2000रु जप्त कर आबकारी एक्ट 34(2)की कायर्वाही हेतु संबंधित छेत्र भवरपुर होने से चौकी भवरपुर थाना बसना को सुपुर्द किया गया साथ ही जलते हुए चूल्हों को फोड़ कर बड़े बड़े गंजो मे रखे पाश और प्लास्टिक बोरो मे रखे हुए पाश को नष्ट किया गया।
























