विप्र स्वास्थ्यसेवा संगठन और स्मार्ट सिटी का संयुक्त आयोजन कुशालपुर में 9 को ड़ेंगू व बरसाती बीमारियां सम्बन्धी होगा निशुल्क चिकित्सा व जागरूकता शिविर

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/रायपुर. शहर में फैल रहे ड़ेंगू मलेरिया की दहशत को देखते हुए विप्र स्वास्थ्यसेवा संगठन (छग) द्वारा “स्मार्ट सिटी विभाग रायपुर” के संयुक्त आयोजन में बस्ती के नागरिकों को डेंगू , त्वचारोग व बरसाती बीमारियों से बचने स्वास्थ्य परीक्षण व जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान डेंगू से बचने होमियोपोथी की प्रतिरोधक दवा का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
विप्र स्वास्थ्य सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश दीवान ने बताया है कि रायपुर के पुरानीबस्ती क्षेत्र के कुशालपुर में आगामी रविवार 9 सितंबर को प्रातः 12 से 4 बजे तक लाखेनगर वार्ड क्रमांक 64 के अंतर्गत डबरीपारा बस्ती के निवासियों के लिए मलसाय तालाब रोड किनारे स्थित ‘सतबहनिया मंदिर’ प्रांगण में स्वास्थ्य जागरूकता का आयोजन होगा। इस दौरान बस्ती के लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और ड़ेंगू से बचने के लिए होमियोपैथिक दवा का वितरण किया जाएगा। साथ ही संगठन के त्वचारोग, स्त्रीरोग विशेषज्ञों के साथ होम्योपैथी और आयुर्वेदिक चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। निशुल्क शिविर के दौरान सम्बन्धित बीमारियों की दवाइया भी वितरित की जाएगी।
स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ विप्र स्वास्थ्य सेवा संगठन और स्मार्ट सिटी विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जायेगा और बस्तीवासियों को इन गम्भीर बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
विप्र स्वास्थ्य सेवा संगठन द्वारा आम नागरिकों से इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाने अपील की गई है।

























