महासमुंद

छात्रों को आत्मसुरक्षा, जुडो-कराठे, साइबर क्राइम आदि सिखाने कार्यशाला का हो रहा आयोजन.

District level Self Defence Workshop for Girl Students to Prevent Sexual Assault and Harassment in Raipur Range

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल: यूनिसेफ व महासमुंद जिला पुलिस विभाग के द्वारा कार्यशाला का आयोजन जिला महासमुंद के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में रायपुर संभाग के सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।

दिनांक 31.08.2018 को जिला रायपुर अंतर्गत डी ए वी मोंनेट पब्लिक स्कूल मंदिर एवं रानी दुर्गावती शासकिय कन्या शाला से प्रारंभ किया गया। प्रथम दिवस दोनों शालाओ के लगभग 1200 छात्रों तथा द्वितीय दिवस दिनांक 01.09.2018 को जिला धमतरी के शिव सिंह वर्मा शासकीय उच्च माध्यमिक शाला के 676 छात्रों, सेंट जेवियर के 150 छात्रों, मेनोनिट उच्च माध्यमिक शाला के लगभग 250 छात्रो को महासमुन्द पुलिस के स्टॉफ के द्वारा आत्म सुरक्षार्थ जूडो-कराटे, साइबर क्राइम, ATM फ्रॉड, POCSO के सम्बन्ध में लाभदायक जानकारी दिया गया है । कार्यशाला को सफल बनाने में थाना मंदिर हसौद के पुलिस स्टॉफ, मोनेट स्कूल, शासकीय रानी दुर्गावती कन्या शाला, धमतरी के पुलिस स्टॉफ, शिव सिंह वर्मा कन्या शाला, सेंट ज़ेवियर स्कूल, मेनोनिट उच्च माध्यमिक शाला के स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा है।

इस अभियान को रायपुर संभाग के शेष अन्य जिले गरियाबंद, बलौदाबाजार और समापन महासमुन्द में किया जायेगा। इस कार्यशाला का उद्देश्य अधिक से अधिक छात्रों को आत्म सुरक्षा, साइबर अपराध, वॉट्सएप्प फेसबुक के दुरुपयोग, POCSO, यातायात नियमों के विषयो पर जागरूक किया जा जाना है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!