बसना वि. ख. के लोहड़ीपुर गांव मे रहस्यमय बीमारी के कारण हो रही हैं पशुओं की मौत.

काकाखबरीलाल: बसना विकासखंड के गांव लोहड़ीपुर में इन दिनों अजीब बीमारी का फैलाव हो रहा है। पशुओं में फैली इस बीमारी के चलते अभी तक दर्जनों पशुओं की मौत हो चुकी हैं। रहस्यमय इस बीमारी के कारण पशुपालकों में दहशत का माहौल है। पशुपालकों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है। आलम यह है कि पिछले दो सप्ताह से गांव में फैली इस महामारी के चलते काफी पशुपालकों को नुकसान हो चुका है। पशुपालकों का आरोप है कि यह सब पशु चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से हो रहा है। | कई पशुपालकों को अपनी , गाय बैल और बछड़े आदि से हाथ धोना पड़ा। इस रहस्यमय बीमारी ने पशुपालकों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। इस बीमारी के फैलने का कोई ठोस कारण अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन पशुपालक इसे गलघोटू या मुंहखुर की बीमारी कह रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द गांव बेहतरीन चिकित्सकों की टीम को भेजा जाए।