सरायपाली
सरायपाली: बच्चों को ऊन से सजावटी सामग्रियों का निर्माण करना सिखाया जा रहा


सरायपाली( काकाखबरीलाल).शासकीय उच्च प्राथमिक शाला लांती में सृजनात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को ऊन से विभिन्न प्रकार के सजावटी सामग्रियों का निर्माण करना सिखाया जा रहा है। इसी कड़ी में शिक्षिका पद्मलया प्रधान के द्वारा बच्चों को पूजा थाल ढकना, दरवाजे का झालर, झूमर, पैरदान बनाने के तरीके बताए गए। इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक सत्यम स्वरूप पटेल, दुष्यंत पटेल, अजय अग्रवाल का भी विशेष सहयोग रहा।
AD#1

























