छत्तीसगढ़
सरायपाली: ट्री गार्ड प्रदान किया गया


सरायपाली( काकाखबरीलाल).स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में प्राचार्य पी के भाई के मार्गदर्शन तथा आईक्युएसी, वसुधा ईको क्लब एवं फु लझर नेचर क्लब के संयुक्त प्रयास से बैंकिंग क्षेत्र में सोशल एक्टिविटी के तहत भारतीय स्टेट बैंक सरायपाली के शाखा प्रबंधक अनमोल भवलकर, सी.एम. मधुकर गुप्ता, असिस्टेंट मैनेजर ललित भोई के द्वारा सात ट्री गार्ड प्रदान किया गया। ट्री गार्ड का प्रयोग महाविद्यालय परिसर में पौधों के रखरखाव के लिए किया जावेगा। महाविद्यालय परिवार के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के रेड क्रॉस प्रभारी आर एस पटेल, आईक्यूएएसी प्रभारी खीरसागर पटेल, वसुधा ईको क्लब प्रभारी श्रीमती हेमलता पटेल एवं फुलझर नेचर क्लब प्रभारी दीपक कुमार उपस्थित रहे।
AD#1
























