सरायपाली : घर में रखे अवैध गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंबुलकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थों पर होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर् को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की ग्राम मोखापुटका निवासी चेतन चौधरी अपने घर के कमरे में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु रखा है की सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबीर के बताए निशानदेही जगह पर ग्राम मोखापुटका पहुंचकर चैतन्य चौधरी के मकान में जाकर तलाशी लिए जहा संदेही के मकान के कमरा में दीवाल के पास एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भूरे रंग के टेप से लिपटा हुआ कुल 3 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 30000 रुपये होने से आरोपी (1) चैतन्य चौधरी पिता रविलाल चौधरी उम्र 45 वर्ष जाति अघरिया साकिन मोखापुटका थाना सरायपाली जिला महासमुंद का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से भूरे रंग के टेप से टेकिंग किया गया 03 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 30000 रूपए को जप्त किया गया आरोपी का कृत्य नारकोटिक्स एक्ट का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 228/22, धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर रिमांड पर भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही मे सहायक उप निरीक्षक सोनचंद डहरिया प्रधान आरक्षक ललित पटेल आरक्षक योगेंद्र बंजारे कमल जांगड़े व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।























