छत्तीसगढ़

पिथौरा : नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम ने किया टीका करण का शुभारंभ

अनुज अग्रवाल   पिथौरा .  शासन द्वारा जारी कोरोना गाईड लाईन का पालन करना हम सब दायित्व है ।यह गाईड लाईन हम सबके लिए सुरक्षा उपाय है जो हमे स्वयं को पालन कर अपनी सुरक्षा अपने परिवार की सुरक्षा है ।आज आप सभी बच्चे समझदार है पढें लिखे जागरूक है यह टीका करण एक हमे आपको सबको सुरक्षा कवच प्रदान करता है ।कोरोना बीमारी एक महामारी की तरह है जो हमारी लापरवाही के चलते बहुत तेजी से फैलती है और घर घर गांव गांव शहर सब जगह संक्रमण फैलाती है ।आप सभी बच्चे एक जागरूक नागरिक बनने वाले है और आप लोगो का दायित्व सबसे बड़ा है कि आप स्वयं टीका लगवाये और टीका करण हेतु अपने सहपाठीयो को भी प्रेरित करे यह कार्य एक ऐसा सेवा कार्य है जो आने वाले खतरे से हमे सुरक्षा कवच देता है ।टीका लगाने के बाद भी हमे आपको सबको मास्क का उपयोग करना अति आवश्यक है ताकि हम डबल सुरक्षा मे रहे वही भीड़ से बचे अपने पारा मोहल्ले मे भी सबको जागरूक करे आज से आपकी यह जवाबदेही है कि टीका करण हेतु सबको जागरूक करना है डर की कोई बात नही गांव मे जो लोग टीका नही लगाये उनको भी आप जाकर बताये कि आपने टीका लगा लिया है और अच्छे है डरो नही टीका अवश्य लगाये ।।यह बाते नगर पंचायत अध्यक्ष माननीय आत्मा राम यादव जी ने आज नगर के शासकीय कन्या हाई स्कूल मे 15 वर्ष से बड़े बच्चो को करोना रोग प्रतिरोधक टीका करण कार्य के शुभारंभ के अवसर पर कही वही नगर पंचायत अध्यक्ष महोदय एवं नगर पंचायत द्वारा टीका करण कराने वालो बच्चो को चॉकलेट बिस्कुट पानी पाऊच भी वितरित किया इस मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिलप्रित सिंह खनूजा सहित पार्षद द्रय तरूण पांडे खिरोद्र पटेल राजू सिन्हालोकेश ध्रुव आलोक त्रिपाठी विनोद सिन्हा टेकू साहू शाला विकास समिति के अधयक्ष आकाश महांती भकलू शर्मा डोला मणि डडसेना नगर पंचायत सी एम ओ सहित कर्मचारी गण एवं शासकीय कन्या हाई स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाए एव टीका करण हेतु नर्स स्टाप उपस्थित थे ।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!