बसना: हाथ मुक्का से पिटाई मामला दर्ज


बसना( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में सुनील परीडा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नंबर 13 बसना में रहता है । बस स्टैण्ड बसना में चाय नाश्ता पान ठेला का दुकान है । दुकान के सामने राजा पान ठेला है कि दिनांक 18/09/2023 के शाम को आशीष डडसेना राजा दलई के पान ठेला में जाकर झगडा विवाद कर रहा था जिसे देखकर राजा दलई के पान ठेला के पास गया तो आशीष डडसेना राजा दलई को वे दुकान के अंदर सिगरेट पिउंगा कहकर बोल रहा था जिसे राजा दलई द्वारा दुकान के अंदर जाने से मना करने पर राजा के पान ठेला के सामने, राजा को आशीष द्वारा गंदी गंदी गाली देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर जमीन मे पटक कर गिरा कर घसीट दिया । बीच बचाव करने लगा तो आशीष डडसेना के द्वारा चेहरा में हाथ मुक्का से मारपीट किया एवं पत्थर उठाकर बांये कंधा में मार कर चोंट पहुंचाया एवं राजा दलई और उन्हें जान से मारने की धमकी देते आशीष वहां से भाग गया । राजा को भी चोंटे आया है । घटना को सुरेश साहू एवं गणेश दलई देखे सूने है । पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























