

सरायपाली@काकाखबरीलाल। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने देश में विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) के विभिन्न क्षेत्रों में बालिकाओं के कम प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेधावी बालिकाओं के लिए एक अनूठा कार्यक्रम ‘विज्ञान ज्योति’ की शुरुआत 2019-20 से की गई है पहले कदम के रूप में, वर्ष 2019-20 में स्कूल स्तर पर “विज्ञान ज्योति” शुरू की गई है, जिसमें कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के मेधावी छात्राओं को एसटीईएम क्षेत्र में उच्च शिक्षा और कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। “विज्ञान ज्योति” कार्यक्रम में स्कूल स्तर यानी नौवीं कक्षा से ही जोड़ने का प्रयास किया जाता है जो पीएचडी स्तर तक जारी रहता है ताकि बालिकाओं को एसटीईएम के कम प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्रों में कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। विभिन्न गतिविधियाँ जैसे विज्ञान शिविर, विशेष व्याख्यान/कक्षाएँ, छात्राओं और अभिभावकों की परामर्श, रोल मॉडल के साथ बातचीत,टिंकरिंग गतिविधियाँ सम्मिलित हैं।
नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस), एमएचआरडी का एक स्वायत्त संगठन है जो विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के क्रियान्वयन में भागीदार है। एनवीएस के पास भारत के 600 से अधिक जिलों में जवाहर नवोदय विद्यालयों (जेएनवी) का एक नेटवर्क है और वर्तमान में 250 जेएनवी,केवी बालिकाओं की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ‘विज्ञान ज्योति ज्ञान केंद्र’ के रूप में कार्य कर रहे हैं। स्टेम में अधिक भागीदारी हेतु छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल,आर्मी स्कूल को भी शामिल किया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली,सरायपाली जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़) के प्राचार्य प्रशांत रहाटे एवं व्याख्याता जनवि सरायपाली वी. के. पटेल (कार्यक्रम प्रभारी) के मार्गदर्शन में स्टेम – विज्ञान, तकनिकी, इंजीनियरिंग,गणित के क्षेत्र में बालिकाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं की 50 – 50 छात्राओं का चयन किया गया है इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय छिंदपाली सरायपाली के अलावा स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय सरायपाली, माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर विद्यालय सरायपाली,केंद्रीय विद्यालय सरायपाली, शास.कन्या उच्च. माध्य विद्यालय सरायपाली, शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथलडीह, शास. उच्च. माध्य. विद्यालय पैकिन एवं शासकीय हाई स्कूल लिमगांव की छात्राएं शामिल हैं। इन छात्राओं को विज्ञान,गणित विषय,नीट/जेईई की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री कीट का वितरण किया गया। इन्हें विशेष ऑनलाइन कक्षाओं का अवसर दिया जा रहा है और बारहवीं कक्षा की छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि 1000 -1000 रू. प्रतिमाह मुहैया कराया जा रहा है ताकि सीखने में सुगमता हो। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय सरायपाली में प्रभारी व्याख्याता प्रदीप नारायण सेठ के नेतृत्व में प्राचार्य पी.के. ग्वाल, व्याख्याता जोगीलाल पटेल,महेश कुमार नायक,ज्योति सलूजा,मनोज पटेल,प्रकाश ठेठवार प्रभारी प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी द्वारा क्रमश: दसवीं के छ: और बारहवीं दस के कूल सोलह चयनित छात्राओं को अध्ययन सामग्री कीट का वितरण किया गया। समस्त चयनित होनहार छात्राओं को व्याख्याता लता साहु,नरेश पटेल,मीना एस.प्रकाश,सुब्रत प्रधान,दिनेश कर, रेखा पुरोहित,हरिश चौधरी,उमा नायक, मौसमी माथुर,शिवेंद्र सिंह सोनवानी,साकेत रजवाड़े,विनोद कुमार चौधरी,श्याम सुन्दर दास,गजानंद प्रधान,रश्मि राजा, मंजिला चौधरी,प्रधान पाठक आशा शर्मा,एल.बी.पात्रो,धनपत सिदार,भारती सिदार,नेतराम पटेल, शोभाराम भोई,हिमाद्री प्रधान,नेहा दास,गुलाब चौहान,रोहित मुन्ना,सविता सिदार,घसियाराम चौहान,केशव प्रसाद चौहान,गीती बरिहा,बेदमोती बंछोर, अंजनी मुन्ना आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।

























