छत्तीसगढ़

ब्लाक के इस क्षेत्र में नहीं है एक भी हाई स्कूल… हाईस्कूल के लिए बच्चों को दर दर भटकने की नौबत

शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक 5 किलोमीटर के दायरे में हाई स्कूल खोलने का प्रावधान किया गया है लेकिन कई ऐसे इलाके हैं जहां हाई स्कूल की शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चों को 10 से 15 किलोमीटर की दूरी का सफर तय करना पड़ता है ऐसे में बच्चों को या तो संघर्ष पूर्ण ढंग से शिक्षा प्राप्त  करने की मजबूरी झेलनी पड़ती है या फिर उन्हें माध्यमिक स्तर की पढ़ाई के बाद स्कूल छोड़ने की नौबत आ जाती है।

दरअसल ऐसा ही एक इलाका ब्लॉक मुख्यालय से सुदूरवर्ती ग्राम सरकंडा है जहां हाई स्कूल की शिक्षा के लिए बच्चों को 10 से 15 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है। बसना ब्लॉक के सरकंडा में हाई स्कूल खोलने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है लेकिन मांग को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। लिहाजा सरकंडा एवं आसपास के गांव के सैकड़ों बच्चों को हाई स्कूल की शिक्षा के लिए 10 किलोमीटर दूर चनाट या नौगडी तक सफर करना पड़ता है।

हम आपको बता दें कि आसपास हाईस्कूल नहीं होने से यहां के कई बच्चे आठवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं। सरकंडा के सरपंच कुंजमन नायक ने कहा  कि  लंबे समय से हाईस्कूल की मांग की जा रही है और हाई स्कूल खुलने की स्थिति में अंचल के करीब 7-8 गांव के बच्चों को हाई स्कूल की संख्या के लिए दूर-दूर तक भटकने की नौबत नहीं आएगी।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!