पिथौरा: बाईक सवार को कार ने मारी ठोकर मामला दर्ज

पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में राजेश पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खेमडा का निवासी है बसना में राजेश टायपिंग एवं फोटोकापी का दुकान है कि दिनांक 17.04.2023 को करीबन 10-45 बजे अपने घर से अपने मोटर सायकल सुपर स्पलेडर क्रमांक CG 06 GH 9187 में पत्नि सादोबाई पटेल के साथ दर्शक्रम कार्यक्रम में सम्मिलित होने ग्राम सराईटार जा रहे थे ग्राम डोंगरीपाली एनएच 53 रोड के पास पहुंचे थे कि करीबन 11.30 बजे पीछे से आ रही कार क्रमांक CG 13 U 0310 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेंट करने से वह तथा पत्नि को सडक में घसीटते ले गया जिससे उन्हें दोनों पैर, दोनो हाथ तथा पत्नि के सिर, आंख में, दोनों हाथ, पैर, पीठ, गाल में चोंटे आई है पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.