सरायपाली : 50 लाख की खैर लकड़ी जब्त वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

महासमुंद जिले के सरायपाली में 50 लाख रुपए के 8 ट्रेक्टर लकड़ी जप्ती की कार्रवाई की है, जानकारी के अनुसार मुख्य वन संरक्षक रायपुर के निर्देशन में वनमंडलाधिकारी महासमुन्द पंकज राजपूत, उप वनमंडलाधिकारी सरायपाली एके विन्ध्यराज के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी सरायपाली आर. एल. व्यवहार द्वारा कर्मचारियों की टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से छापामार कार्रवाई की गई जिसमें सरायपाली के अमिताभ उर्फ मुन्ना पाल पिता अनिल कृष्ण पाल के होटल कृष्णा पैलेस सरायपाली में तलाशी वारंट देकर नियमानुसार तलाशी की कार्यवाही की गई। तलाशी उपरांत खैर प्रजाति की लकड़ी जिसे कत्था बनाने में उपयोग किया जाता है के लगभग 8 ट्रेक्टर ट्राली लकड़ी जप्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए बताई गई है। कार्रवाई के दौरान लकड़ी काटने का औजार भी जप्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है । उक्त कार्यवाही में उपवन क्षेत्रपाल संतोष पैकरा सतीश पटेल, वनपाल सपअ बलौदा, अनिल कुमार प्रधान, वनपाल, स.प.अ. सरायपाली, बसना परिक्षेत्र के नैन्सी प्रतिमा तिग्गा सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा।
























