पिथौरा

पिथौरा: लोहे का कत्ता लेकर लहराते युवक दबोचा गया

पिथौरा( काकाखबरीलाल). पिथौरा पुलिस को दिनांक 04 मार्च को मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति वार्ड क्र 12 तहसील गार्डन के सामने पिथौरा के सामने अपने हाथ में चाकू (लोहे का कत्ता) लेकर लहराते हुए गाली गलौच कर रहा है एवं आने जाने वाले को धमका रहा है जिसके कारण आमजन में दहशत का माहौल है सूचना पर पुलिस की टीम मुखबिर के बताये स्थान वार्ड क्र 12 तहसील गार्डन के सामने पहुंची जहां एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का कत्ता लेकर लहराते हुए गाली गलौच कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम करीम मरकाम पिता रंजीत मरकाम उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 12 रानीसागरपारा पिथौरा बताया जिसके कब्जे से लोहे का कत्ता जिसका कुल लंबाई 32 सेमी. मुठ की लंबाई 12.5 सेमी. फल की लंबाई19.5 सेमी. लोहे के कत्ते की कुल गोलाई 14 सेमी. को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!