छत्तीसगढ़बसना

दूर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लम्बर में विवेकानंद जी का जयंती मनाई गई

भंवरपुर(हरिभूमि)। महासमुंद जिले के बसना विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले विद्यालय दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लम्बर में डाॅ मालती तिवारी (जिला संगठन रासेयो) के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद जी का जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुपेश कुमार युवा समाज सेवी, विशिष्ट अतिथि श्री दुखनासन प्रधान, अमित चौरसिया ( शिक्षक), पी के कन्हेर नर्सिंग आफिसर सरायपाली थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जी पी पटेल (प्राचार्य हायर सेकेण्डरी स्कूल लम्बर) द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती, मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की तैल चित्र की पूजन के साथ प्रारंभ किया गया। स्वागत गीत कु.रेवती, चांदनी,खुलेश्वरी,लीना चंद्रा द्वारा गाया गया।
उपस्थित अतिथियों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपना उद्बोधन दिया जिसमें सर्वप्रथम दुखनासन प्रधान ने शिकागो भाषण का जिक्र करते हुए उनके गुरु भक्ति रामकृष्ण परमहंस जी के बारे में बताए।
वहीं उपस्थित प्राचार्य श्री जी पी पटेल ने स्वामी जी के जीवन परिचय देते हुए “उठो जागो तब तक न रुको जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति न हो” की नारे लगाए। शिक्षक अमित चौरसिया ने भी दार्शनिक, आध्यात्मिक व अनुशासन के बारे में बताए गए।
उद्बोधन की अगली कड़ी में श्री आर के पटेल जी ने स्वामी विवेकानंद जी के दस सिद्धांतों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि “जितना बड़ा संघर्ष होगा उतनी बड़ी जीत होगी”। पटेल जी ने यह भी कहा कि इस प्रकार की कार्यक्रम से युवाओं को प्रेरणा मिलती है और व्यक्तित्व का विकास होता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक जे के जायसवाल,बी एल साहू,सी आर जायसवाल,एम डी मानिकपुरी, टी आर जायसवाल,शिव मैत्री, एफ एल बरिहा । छात्रों में शाला नायिका कु.चांदनी साहू,उप शाला नायक नंदकुमार पटेल, NSS दल नायिका कु.रजनी सिदार राकेश खड़िया, अशोक साहू, सूर्यकांत मिरी ,कुशल पटेल कुंती मैत्री, सीमा साहू का विशेष योगदान रहा।
अंत में मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख रणजीत कुमार पटेल जी ने दी।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!