कोमाखान :ट्रेक्टर की ठोकर से लगी चोट मामला दर्ज

कोमाखान( काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में ढालू राम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम साल्हेभांठा में रहता है कक्षा 08वी तक पढ़ा लिखा है । खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 14/01/2023 को करीबन 01:30 बजे ग्राम कुसमी का तुलसीराम पटेल मोबाईल में फोन कर बताया कि आपकी लड़की रानू कुमारी साहू एवं उसकी अन्य 02 सहेली का कुसमी से साल्हेभांठा जाने वाली खेत के पास वाली आम रोड़ में बिना नंबर महेन्द्रा ट्रेक्टर का चालक मोहित कुमार साहू पिता शिव नारायण साहू ग्राम साल्हेभांठा का अपने ट्रेक्टर को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया है कि सूचना पाकर जाकर देखा तो उनके लड़की रानू कुमारी साहू एवं उसकी सहेली ऐश्वर्या निषाद, गायत्री साहू रोड़ किनारे गिरी पड़ी थी एवं चोंटे आई थी व खून बह रहा था एवं तीनो का सायकल क्षति ग्रस्त हालत में पड़ा हुआ था । ट्रेक्टर एक्सीडेंट वाली जगह पर रोड़ किनारे खड़ी थी । रानू कुमारी साहू एवं ऐश्वर्या निषाद को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल बागबाहरा ले कर गये तथा गायत्री साहू को अधिक चोंटे आने से उच्च ईलाज हेतु स्वयं के साधन से महासमुन्द ले कर गये । एक्सीडेंट एक्सीडेंट से मेरी लड़की रानू कुमारी साहू के बांये पैर में एवं उसकी सहेली ऐश्वर्या निषाद के दांये पैर, बांये हाथ में चोंटे आई है । पुलिस ने 337-IPC, 279-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
–























