बसना : जुआ खेलते युवक गिरफ्तार

बसना (काकाखबरीलाल). पुलिस को दिनांक 30.12.2022 को मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि मे कुछ लोग सीटी ग्राउंड बसना में रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर तास पत्ती से काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर पुलिस की टीम सीटी ग्राउंड बसना पहुंची जहां कुछ लोग तासपत्ती से काटपत्ती नामक रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे थे जिन्हे घेराबंदी कर कुल 08 लोगो को पकडा गया जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम 01.कन्हैया लाल दास पिता रती दास उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 11 फोकटपारा बसना 02. किशन दास पिता रामप्रसाद उम्र 18 साल निवासी वार्ड नंबर 11 फोकटपारा बसना, 03. विरेन्द्र मानिकपुरी पिता शंभू दास उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 11 फोकटपारा बसना, 04. राजू मिस्त्री निषाद पिता उदयनाथ निषाद उम्र 53 साल निवासी वार्ड नंबर 11 बसना, 05. प्रेम दास मानिकपुरी पिता बलीदास मानिकपुरी उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 11 बसना, 06. मोनकु दास मानिकपुरी पिता तुलसीदास उम्र 18 साल निवासीवार्ड नंबर 11 बसना, 07. राहुल दास पिता गुलाब दास उम्र 18 साल निवासी वार्ड नंबर 11 बसना 08. धरमु सोनी पिता भीम प्रसाद सोनी उम्र 28 साल निवासी वार्ड नंबर 11 साईं नगर बसना थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का होना बताये जिनके पास एवं फड़ से 1. नगदी रकम 4800 रूपये 2. 52 पत्ती तास के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























