सरायपाली : मेडिकल दुकान में चोरों ने बोला धावा मोबाइल एवं स्वाइप मशीन ले उड़े चोर

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में आशीष कुमार पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बोंदा में रहता है । ग्राम झिलमिला में वार्ड नंबर 07 सरायपाली में मेरा पुष्पा मेडिकल नाम से दवाई दुकान है दवाई दुकान का संचालन करता है प्रतिदिन की भांति दिनांक 18 नवंबर के रात्रि 09:00 बजे दुकान बंद कर घर झिलमिला चला गया था। दिनांक 19 नवंबर को काम से रायपुर चला गया था दिनांक 20 नवंबर को रायपुर से आकर शाम 05:00 बजे वह अपना मेडिकल दुकान खोला तो देखा कि दुकान के पीछे साईड प्लाई से पैक किया था जो टूटा हुआ था। सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो कैमरा में एक व्यक्ति दुकान के अंदर दिनांक 19 नवंबर के रात्रि 03:00 बजे पीछे से प्लाई तोडकर दुकान अंदर घुसकर दुकान में रखे एक नग ओप्पो कंपनी का F-17 मोबाईल जिसका IMEI No. 864991051445018 एवं पेटीएम स्वाइप मशीन A-50 जुमला कीमती करीबन 21,000 रूपये मूल्य का एक अज्ञात चोर दिनांक 19 नवंबर के रात्रि 03:00 बजे चोरी कर ले गया है। सीसीटीवी कैमरा में दिख रहे पुलिस ने 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























