सरायपाली :चाय क्यो नहीं दे रहे हो कहकर गरम चाय फेंका मामला दर्ज

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में नरेन्द्र यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नंबर 12 उडियापारा सरायपाली में रहता है । पदमपुर रोड में स्थित एजाज सायकल स्टोर के बाजू में उनका छोटा सा चाय ठेला का दुकान है। वह आसपास स्थित नास्ता ठेलो में प्रतिदिन चाय देता है कि दिनांक 07/11/2022 के दोपहर 02:30 बजे के आसपास वह अपने ठेला में चाय बना रहा था तभी पास के बनमाली नास्ता ठेला में काम करने वाला बैतारी निवासी लालसायबो उनके चाय ठेला में आया और बोला मुझे 3-4 दिनो से चाय क्यो नहीं दे रहे हो कहकर अश्लील गाली गलौच करते हुये आवेश में आकर, उनके ठेले में चाय बनाने वाले बर्तन में रखा गरम चाय को उनके उपर फेंक दिया। जिससे दाहिने सीना, दाहिना हाथ व चेहरा में फफोले आ गये एवं दर्द हो रहा है। उक्त घटना को प्रवीण कर, पप्पु व आसपास के लोगो देखे। पुलिस ने 294-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है. 

























