सरायपाली : मोहदा हॉयर सेकंडरी स्कूल में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

सरायपाली. शास हॉयर सेकंडरी स्कूल, मोहदा में स्वच्छ भारत अभियान एवं स्वचछता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गाड़ाराय साहू अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य टी सी पटेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार पटेल, हेमसागर निषाद, एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्राचार्य श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में स्वच्छ भारत अभियान एवं स्वचछता जागरूकता के संबंध में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में स्वच्छ भारत अभियान में गांव से लेकर हर सार्वजनिक स्थानों को साफ सुथरा रखने एवं होने वाले लाभ को बताया। तत्पशचात् सभी बच्चों द्वारा अपने अपने कक्षाओ का एवं स्कूल परिसर की साफ सफाई की सभी कचरों को कचरा दान में फेंका गया। स्कूल परिसर की सफाई के साथ साथ विद्यालय के सभी बच्चों को नाखून, बाल व भोजन करने के पूर्व हाथ धुलाई करने के लिए कहा गया। इस कार्यक्रम में सहयोग विद्यालय के शिक्षक गण के साहू ,एम आर पटेल, बी एल यादव, एच आर चैधरी, डी पी चैहान, वी पी गुप्ता, डी एल पटेल, एस यादव मैडम, वेणु धर टिकुलिया, गिरजा शंकर चैहान एवं हरिहर चैधरी उपस्थित थे।
























