सरायपाली
सरायपाली : अंचल के 2 वैद्य राष्ट्रीय वैद्य सम्मेलन में डिग्री प्राप्त करेंगे

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वैद्य सम्मेलन में ट्रान्स यूनिवर्सिटी बैंगलूर के द्वारा संपूर्ण भारत के वैद्यों को डिग्री एवं सर्टिफिकेट कोर्स के चरण बद्ध तरीके से परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के जरिये वैद्यों को चुना गया। गौरतलब है की इसमें सरायपाली अंचल के वैद्य धनुर्जय भोई एवं वैद्य सफल भोई का चयन हुआ तथा दोनों ने परीक्षा उतीर्ण कर की है। अब वे बैंगलोर में आयोजित 23 व 24 सितंबर को वैद्य सम्मेलन धरा 2022 में प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे तथा छत्तीसगढ़ में पाये जाने वाले आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में जानकरी देंगे।
AD#1

























