सरायपाली

सरायपाली : करतब दिखाकर बच्ची कर रही है परिवार का भरण पोषण

जिस उम्र में बच्ची के हाथ में कापी व पेंसिल न्य होनी चाहिए थी, उस उम्र में एक छोटी सी उम्र की लड़की अपने परिवार के लिए दो वक्त की ना रोटी कमाने के लिए मजबूर है। इन दिनों में सरायपाली में एक 15 वर्षीय बच्ची गणेशी व शहर के वार्डों की गलियों में अपनी जान न जोखिम में डालकर अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए खतरों से भरे करतब दिखा रही है। जानकारी के मुताबिक गणेशी बालपुर, सरसीवां छत्तीसगढ़ की रहने वाली है और वह जगह-जगह घूमकर करतब दिखाकर लोगों का मनोरंजन करती है। वह इसी तरह पैसे कमाकर अपने घर परिवार का गुजर बसर कर रही है। गणेशी एक रस्सी पर चलती है और भिन्न-भिन्न प्रकार के करतब

दिखाती है, जिसको देखकर हर कोई दर्शक आश्चर्यचकित रह जाते हैं। यदि इस करतब को दिखाते समय थोड़ी भी चूक हो जाए तो

गणेशी की जान को भी खतरा हो सकता है। वार्डों की गलियों में गणेशी के करतब को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठी हो रही है।

लोग उसके करतब को देखकर खुश हो जाते हैं और सभी लोग उसे कुछ न कुछ पैसे देकर जाते हैं। दिनभर में गणेशी नगर की सड़कों पर कई बार करतब दिखाकर गुजर-बसर के लिए अच्छी रकम जुटा लेती है। इस काम में गणेशी के माता पिता और एक भाई पूरा सहयोग करते हैं। जब गणेशी से बात की गई तो उसने कहा कि वह पढ़ाई करना चाहती थी, परंतु गरीबी के चलते उसे गांव-गांव व शहर-शहर जाकर गली व सड़कों पर लोगों को करतब दिखाकर पैसा कमाना पड़ता है। गरीबी के कारण उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शासन से भी किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल रहा है। इस प्रकार का काम करने वाले लोगों के लिए भी यदि शासन की कोई योजना होती तो उसके परिवार का गुजारा हो जाता और वह पढ़ाई से भी वंचित नहीं होती ।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!