सरायपाली जनसेवा सत्कार समिति द्वारा जरुरतमंद लोगों को दिया जा रहा खाधान्न सामाग्री

सरायपाली( काकाखबरीलाल). जनसेवा सत्कार समिति द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए खाधान्न सामाग्री और सब्जी पैकेट का वितरण किया जा रहा है. प्रतिदिन करीबन 100 परिवारों को खाधान्न सामाग्री का वितरण किया जा रहा.राहत सामग्री में चावल, दाल, तेल, नमक, आलू, प्याज, कोलगेट, साबुन, मिर्च, आदि सामाग्री को कोरोना वारियर्स, स्वास्थ्य संयोजक, शिक्षक द्वारा जरुरतमंद लोगों को दिया जा रहा है. समिति द्वारा नवजात शिशुओं के लिए दुध पैकेट भी प्रदान किया जा रहा है. समिति द्वारा किए जा रहे इस योगदान में डाॅ. सुधीर भोई, डाॅ. धाम बाबु, कुलमणी पटेल, धर्मेन्द्र चौधरी, सुरेश पटेल, शिव प्रधान, मुकेश पटेल, डोलचंद पटेल, विमल सिदार, त्रिलोचन चौधरी, प्रमोद चंद्राकर, संदीप देवांगन , पेमीन ठाकुर, डोलामणी भोई, सरोज धुव , एन जैकब, भरत नायक, खीर सागर पटेल, संदीप साहु, रंजन बारीक,
मालती राजकुमार सिंह, बुलबुल दास, वरसा बाघ, भेषज साहु, शिक्षक पुखराज पटेल, मोहन पटेल, युवराज रावल, कमल दास, शनिराम सिधार .
आर ईएस विभाग के मिनकेतन प्रधान, सुरेन्द्र वर्मा,
सुमेश नायक, परमेश्वर ठाकुर, प्रीतम बाघ. आदि का काफी सराहनीय योगदान है.

























